बाड़ी। चमत्कारी शनिदेव मंदिर के नव निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं नींव पूजन के अवसर पर श्री 1008 उंकारदास महाराज के दिव्य मार्गदर्शन में तथा श्री 1008 नागेश्वर महाराज एवं श्री 1008 सुदर्शनाचार्य महाराज, राधेश्याम सुखवाल व महेश पांडिया के सानिध्य में विधिवत पूजन से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति ने इस आयोजन को और भी दिव्य रूप प्रदान किया। गांव बाड़ी चमत्कारी शनिदेव मन्दिर नींव का शिलान्यास किया। मुहर्त शनिचर के शुभ दिन और मंगल घड़ी में मंत्रों और हवन के साथ भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने शनिदेव के जयकारे लगाए और मंगल गीत गाकर मंदिर निर्माण की घड़ी को यादमय बनाया। शनिवार को साप्ताहिक मेला रहता है जो सुबह मंगला आरती से शुरू होता हैं। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये बाड़ी चौकी मय जाप्ता तैनात रहा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़