
चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जिले के निंबाहेडा में प्रस्तावित आगमन को लेकर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब जब जिले में आते है आमजन को निराश करके जाते है। कोई भी बड़ी सौगात नही दी है जबकि सीएम बनने के बाद 3 से 4 बार उनका चित्तौड़गढ़ जिले का दौरा हो चुका है। उससे पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब भी जिले में आते थे जनहित में बड़े विकास कार्यों की घोषणा करते थे जिसकी शीघ्र स्वीकृति प्रदान हो जाती थी। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की जनता को और जनप्रतिनिधियों को आशा रहती है कि जिले एवं विधानसभा क्षेत्र को कुछ देकर जाएंगे किंतु एक पर्यटक की तरह क्षेत्र में आते है बिना कुछ दिए ही चले जाते है। उन्होनें कहा कि कुछ नया नहीं दे सकते है तो 50 साल की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए बनाई गई चंबल परियोजना जिसमें 1000 करोड़ की राशि मंजूर होकर स्वीकृति जारी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी जिसमें निंबाहेडा के 66 गांव और चित्तौड़गढ़ शहर और विधानसभा के 265 गांव शामिल है को मूर्त रूप देने के लिए सीएम के दौरे के लेकर उत्साहित जनप्रतिनिधियों से आशा करेंगे की उच्च अधिकारियों को आदेश देकर स्वीकृत इस परियोजना को धरातल पर उतारकर स्थानीय जनता को राहत देंगे।



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़