Explore

Search

July 30, 2025 10:07 pm

बेगूं थाना परिसर में सीएलजी व शांति समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी त्योहारों को लेकर किया मंथन

बेगूं। आगामी त्योहारों को लेकर सोमवार को बेगूं पुलिस थाना परिसर में शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश व थानाधिकारी शिवलाल मीणा मौजूद रहे। बेगूं उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश ने कहा कि आगामी कांवड़ यात्रा, गणेश चतुर्थी व अनंत चतुर्दशी जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को लेकर प्रशासन सतर्क है। त्योहारों के दौरान शांति व सौहार्द का वातावरण बना रहे, इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

बैठक में नागरिकों ने कस्बे में घूमते आवारा पशुओं की समस्या को गंभीरता से उठाया। लोगों ने बताया कि आवारा पशुओं की आपसी लड़ाई से कई बार राहगीर घायल हो चुके हैं, जिससे भय का माहौल बना रहता है। इस पर उपखंड अधिकारी ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही बैठक में पेयजल व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। नागरिकों ने पुरानी पाइपलाइनों को हटाकर नई पाइपलाइन बिछाने की मांग की। विशेष रूप से बड़ा बालाजी पुलिया के पास नदी से गुजर रही पाइपलाइन में नदी का पानी घुसने की आशंका भी जताई गई। बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आमजन से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों के लोगों का सहयोग मिलने से ही शांति व सद्भावना बनी रह सकती है। बैठक में दोनों समुदायों के नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर