

बड़ीसादड़ी। हरियालो राजस्थान एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी सादड़ी एनएसयूआई की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रति चंद जी का खेड़ा बोरखेड़ा एवं चेनपुरिया में वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प लिया। राव दिनेश सिंह खरदेवला के 1100 पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करते हुए तीनों विद्यालय में 33 पौधरोपण किया एवं कक्षा दसवीं तथा 12वीं में 70% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एनएसयूआई के शुभम मेनारिया, समाजसेवी राम सिंह मीणा, रति चंद जी का खेड़ा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमृतलाल रेगर, बोरखेड़ा विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील गांग, चेनपुरिया विद्यालय प्रधानाध्यापक मोहन सिंह चौधरी एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़