राजसमंद। जिले के गलवा सहित आसपास के गांवो में लगातार बारिश के चलते हैं इस बार किसानों के खेतों में मक्का के फसल की निराई गुड़ाई नहीं हो पाई है जिससे खेतों में चारा बहुत बड़ा हो गया है। ऐसे में किसान फसल में चारे से निजात पाने के लिए दवाईया छिड़क रहे हैं। गलवा के किसान कमलेश दास वैष्णव ने बताया कि उनके एक बीघा खेत में मक्का की फसल बो रखी है बारिश के कारण खेत में खुदाई नही होने से चारा बहुत बड़ा हो गया है। फसल खराब नहीं हो जाए उसके लिए किसान दवा का छिड़काव कर रहा है ताकि यह चारा नष्ट हो जाए और उनकी फसल की पैदावार अच्छी हो। क्योंकि लगातार बारिश से खेतों में पानी होने के साथ ही किसान खुदाई का कार्य नहीं कर सके इसलिए दवा का छिड़काव कर रहे हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़