
भीलवाड़ा। गत तीन दशक से अधिक समय से भीलवाड़ा जिले में धर्म एवं समाज सेवा के लिए समर्पित श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वाधान में आगामी 10 दिवसीय गणेश महोत्सव आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है। समिति द्वारा इंदौर से मूर्तिकारों को भगवान गणपति की आकर्षक प्रतिमाएं स्थानीय स्तर पर तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

समिति के मीडिया प्रभारी महावीर समदानी के अनुसार गत 32 वर्षों से गणेश महोत्सव मना रही समिति के द्वारा हर वर्ष भगवान गणपति की मूर्तियां स्थानीय मांग के अनुसार तैयार कराई जाती है। समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी एवं कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल की देखरेख में इस बार भी बड़े स्तर पर इको फ्रेंडली गणपति प्रतिमाएं तैयार करवाई जा रही है। इसके तहत इंदौर से आए मूर्तिकार बृजमोहन एवं पांच परिवार के सदस्य गणपति प्रतिमाएं तैयार करने के कार्य में जुटे हुए हैं। गणपति की 5 फीट से लेकर एक फीट तक की प्रतिमा तैयार करवाई जा रही है। यह प्रतिमाएं काली मिट्टी, जुट चिकनी मिट्टी, प्राकृतिक कलर आदि के मिश्रण से तैयार की जा रही है ताकि जल में विसर्जित करने पर भी किसी तरह का प्रदूषण नहीं हो। गणेश महोत्सव मनाने वाली समिति एवं मोहल्ला आयोजन समिति मल्टी कलर, आकर्षक गणपति प्रतिमा प्राप्त करने के लिए 25 जुलाई से आर सी व्यास कॉलोनी स्थित अपनाघर वृद्धाश्रम में पंजीयन करा सकेगी पूर्व पंजीयन कराने पर ही संबंधित संस्था या समिति को 27 अगस्त बुधवार गणेश चतुर्थी के दिन गणपति प्रतिमा प्रदान की जा सकेगी।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़