
चित्तौड़गढ़। सावन मास की हरियाली अमावस्या पर बारिश के बाद प्रकृति के नैसर्गिक सौंदर्य को निहारने और जलस्त्रोतों में जलभराव को देखने के लिए दुर्ग सहित जिले के पर्यटक स्थलों पर क्षेत्रीय लोगों व सेलानियों की भीड़ उमड़ी। चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर अलसुबह से ही सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। किले पर हजारों को संख्या में पहुंचे सैलानियों ने विश्व विरासत को निहारा। मेवाड़ में हरियाली अमावस्या को लेकर खासा उत्साह रहता हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में हरियाली अमावस्या के दिन जिला कलक्टर ने स्थानीय अवकाश घोषित किया हैं। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी में हरियाली अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह चार बजे से ही मंदिर में कतारे लगना शुरू हो गई और भारी भीड़ के चलते अतिरिक्त जाप्ता लगाना पड़ा। चार बजे से लगी कतारों में लोग दर्शनों का इन्तजार करने लगे। हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व होने के चलते तड़के ही श्रद्धालु जम गए और सुबह साढ़े पांच बजे मंगला आरती के पट खुलने के साथ ही सांवलिया सेठ के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा। सांवलियाजी में भारी भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सांवलिया सेठ का महत्व बढ़ने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की संख्या में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। हरियाली अमावस्या के मौके पर सांवरिया सेठ को सोने के वस्त्र पहनाकर श्रृंगार किया गया। देश के कई हिस्सों गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान के भक्तों की भीड़ देखी गई। आसपास के क्षेत्रों से बड़ीसंख्या में हजारों पदयात्री भी सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए पहुंचे। हरियाली अमावस्या के मौके पर जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी। बेगूं क्षेत्र के मैनाल, बस्सी के निलिया महादेव, झरिया महादेव, संगम महादेव, बस्सी बांध सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिली है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़