कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के 84वें तीन दिवसीय उर्स के सुचारू आयोजन एवं समस्त व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी के अनुसार आगमी 01 अगस्त से 03 अगस्त (6 सफर से 8 सफर तक) तीन दिवसीय उर्स की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय में शुक्रवार सांयकाल 4 बजे सभी विभाग के अधिकारीगण एवं वक्फ कमेटी सदस्यों की संयुक्त बैठक में कई निर्णय लिये गए। बैठक में लिए गए निर्णय में उर्स अवधि नगरपालिका द्वारा दरगाह के आगे-पीछे व गांव में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं प्रतिदिन दरगाह के बाहर जायरीन के पीने के पानी हेतु टेंकर व्यवस्था, दरगाह के आगे-पीछे सड़क पर सभी खड्डे भरना, रोड़ व नालियों की प्रतिदिन सफाई, रोड़ लाईट, हाईवे चौराहा से स्टेशन तक खुल्ले पशु विचरण ना करे। ए.सी.जे.एम. के निवास स्थान से हाईवे चौराहा तक दोनों ओर के हाथ ठेलों को हटाना एवं फायर बिग्रेड 24 घण्टे उपलब्ध कराने के निर्णय लिए गए। बिजली विभाग द्वारा उर्स में बिजली व्यवस्था सुचारू रहे व लाईनमेन की ड्यूटी लगाई जाये जो वक्फ कमेटी के सम्पर्क में रहे। जलदाय विभाग प्रतिवर्ष की भांति दरगाह कमेटी कहे वहां पर अस्थाई नल कनेक्शन लगाया जाये। चिकित्या विभाग द्वारा एक चिकित्सक, नर्स मेल व फिमेल दरगाह परिसर के बाहर के कमरों में लगाया जाये एवं 24 घण्टे एम्बुलेंस मय वाहन चालक उपलब्ध रहे। लोक निर्माण विभाग आर.एस.आ.डी.सी. द्वारा चित्तौड़गढ़ से कपासन मार्ग पर सडक मरम्मत कराना, स्पीड ब्रेकर बनाना, संकेतक एवं बस स्टेण्ड से रेल्वे स्टेशन तक स्पीड ब्रेेकर पर सफेद वार्निश कराये पुलिस विभाग द्वारा रेल्वे स्टेशन की तरफ रोकथाम हेतु बेरीकेटिंग करवा बाईपास से वाहन गुजारने, हाईवे से कोर्ट तक वन वे वाहन गुजारने, भारी व हल्के वाहन की पृथक-पृथक पार्किंग व्यवस्था हर साल की भाँति करे। रोडवेज विभाग अतिरिक्त बसे लगाये। दरगाह कमेटी बुलन्द दरवाजा पर मेडल डिक्टेटर, सी.सी. टी.वी. कैमरे लगाएं, विडियो ग्राफी, 50 स्वयं सेवक, बेरिकेटिंग, बिजली हेतु प्रयाप्त जनरेटर लगाए, पुलिस चौकी, डिस्पेन्सरी हेतु निःशुल्क व जहां-जहां पर बेरिकेटिंग बोर्ड, मायक व्यवस्था, बेनर, स्टीकर आदि उपलब्ध कराएंगी। तहसीलदार उर्स के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी व अन्य की ड्यूटी लगाये व स्थिति पर नजर रखे, कमेटी के अनुरोध पर आवश्यक पास जारी करे। पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखे एवं थानाधिकारी के साथ विशेष व्यवस्थाओं का जायजा लेवें। गत साल से ज्यादा पुलिस जाब्ता तैनात किया जावें। बैठक में डी.वाई.एस.पी. हरजी लाल यादव, तहसीलदार नासीर बेग मिर्जा, नगरपालिका ई.ओ. ललीत सिंह देथा, अजमेर विधुत वितरण निगम के ए.ई.एन. मुनीष कावन्ट, डॉ. नरोत्तम पाल सिंह, पी.एच.ई.डी. सहायक अभियन्ता फूल सिंह मीणा, जे.ई.एन. पी.डब्यू.डी. हितेश मोर्या, सी.डी.पी.ओ. उमा शर्मा, शिक्षा विभाग से आर.पी. महेन्द्र कुमार चाष्टा, दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी, नायब सदर मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी, हाजी मुुबारिक हुसैन शैख, खजांची अब्दुल वहीद अंसारी, सदस्य अशफाक तुर्किया, सैयद अख्तर अली, हाजी अर्ब्दुरहमान मंसूरी, सैयद ऐजाज अली नगरपालिका उपाध्यक्ष, हाजी जेनुद्दीन, हाजी शराफत हुसैन भाटी, जाकीर हुसैन अंसारी नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष ने बैठक मे भाग लिया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़