डूंगला। उपखण्ड के कृष्ण नगर आलाखेड़ी में विगत 25 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी 15 दिवसीय झूला महोत्सव रविवार 27 जुलाई से प्रारंभ होगा
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अम्बा लाल मेनारिया आलाखेड़ी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को चन्दन के झूले में प्रतिदिन झुलाया जायेगा। प्रतिदिन नवीन झाकियां सजाई जायेगी। शाम 5 बजे से भगवान के बाल स्वरूप को झूले में विराजित कर आरती होगी। आरती के बाद दर्शन, शाम 8 बजे गणपति वंदना ‘गोविंद बोलो, हरी गोपाल बोलो। राधा रमण हरी गोपाल बोलो’ धुन पर मन मुग्ध होकर युवा पीढ़ी नाच गान करते हैं। रात्रि 12 बजे महाआरती होती है। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। 15 दिनों तक फल फ्रूट मेवा मिठाई अलग-अलग प्रकार का प्रसाद वितरण किया जाता है। 15 दिवसीय झूला महोत्सव में कथा, प्रवचन, भजन, संगीतमय सुंदरकांड व हरी बोल धुन सहित विभिन्न धार्मिक प्रसंग का आयोजन होता है। पूरे गांव को दुल्हन की तरह रंगीन रोशनियों से सजाया गया हैं जिसमें श्री राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर आदि। राधा कृष्ण मंदिर मंडल एवं ग्रामवासियों के द्वारा आयोजन की तैयारी पुरी कर दी गई हैं। इस झूला महोत्सव को देखने के लिए दूर दराज से दर्शनार्थी पहुंचते हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़