चित्तौड़गढ़। क्रांति दिवस एवं कारगिल विजय दिवस पर युवा एकता मंच चित्तौड़गढ़ द्वारा शहीद स्मारक पर भगत सिंह, चंद्र शेखर आज़ाद, रानी लक्ष्मी बाई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस शहिद वीरों को याद कर विजय दिवस मनाया। एडवोकेट रवि माली ने बताया कि इस उपलक्ष्य पर शहिद स्मारक स्थल की साफ सफाई करने के उपरान्त स्मारक पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन करते हुए याद किया। इस उपलक्ष्य पर भाजपा पार्षद छोटू माली, सलीम खान, समाजसेवी अभियंता अनिल सुखवाल, भाजपा वार्ड अध्यक्ष रवि माली, भाजयुमो पूर्व जिला प्रवक्ता निलेश नीलमणि, मनीष चावला, भीम राज सालवी, देव राज रजक, रवि मीणा जयपुर आदि उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़