Explore

Search

August 30, 2025 9:15 am

गुलमंडी बालिका विद्यालय में प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित

भीलवाड़ा। प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है, बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। यह बात बालिका विद्यालय गुलमंडी में आयोजित प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम के दौरान श्रीमती डॉ. चेतना सुनील जागेटिया ने बतौर मुख्य आतिथी के रूप मे कही। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी इस विद्यालय की छात्रा रह चुकी है व अपना एक मुकाम हासिल कर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है। इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा वर्ष पर्यंत चलने वाले विभिन्न क्षेत्रों की 500 प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के आर्थिक सौजन्य से बालिका विद्यालय गुलमंडी में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनीता डॉ. अशोक सोडाणी ने की। श्रीमती इंदिरा डॉ भागचंद सोमानी, श्रीमती गीता जगदीश मून्दडा, श्रीमती रेणु कोगटा, श्रीमती सीमा दिनेश बिरला, श्रीमती निशा सोनी, श्रीमती लीला राठी, श्रीरामचंद्र मून्दडा के विशिष्ट आतिथ्य व प्रधानाचार्य श्रीमती उषा शर्मा के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का परिचय श्रीमती इंदिरा सोमानी जिला शिक्षा सचिव व संयोजक प्रतिभा सम्मान समारोह द्वारा दिया गया जिसमें वर्ष पर्यन्त होने वाली क्लब की गतिविधियों को विस्तार से बताया गया। अध्यक्षता श्रीमती अनीता सोडानी ने छात्रों को जीवन में कुछ करते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया। महासचिव डॉ अशोक सोडानी ने अपने उदबोधन में छात्राओं को प्रेरणा प्रसंग सुना कर अपनी क्षमताओं को मंजिल तक पहुंचाने हेतु आहवान किया। प्रधानाचार्य श्रीमती उषा शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने पर क्लब की बहुत सराहना की। कार्यक्रम संयोजक व जिला शिक्षा सचिव डॉ भागचंद सोमानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय की 30 छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने पर प्रमाण पत्र व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। अंत में डॉ भागचंद सोमानी ने विद्यालय परिवार व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। क्लब का अगला कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगानेर में जल्द ही आयोजित किया जाएगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर