चित्तौड़गढ़। जोहर क्षत्राणी संस्था द्वारा जोहर भवन में तीज उत्सव मनाया गया।
सर्वप्रथम मां जौहर ज्वाला के मंदिर में माताजी को लहरिया धारण करवाया गया। संस्था की अध्यक्षा निर्मला कंवर ऊलपुरा, संरक्षक सुशीला कवर प्रधान भदेसर, मनीषा कंवर, रेखा कंवर ,सरिता कवर, राज कवर मंजू कुवर आदि ने समाज कल्याण हेतु पूजा अर्चना की। अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भदेसर सुशीला कंवर, विशिष्ट अतिथि विजयपुर रानीसा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सर्वप्रथम में गणेश वंदना शिव पार्वती नृत्य अपनी रीति रिवाज संस्कृति को दर्शाते हुए की प्रतियोगिता हुई। समाज में फैलती कुप्रथा और समाज की पीड़ा पर चिंतन मंथन किया। महामंत्री सुनीता शक्तावत बताया कि हम अपने महान पूर्वजों का मान सम्मान तो कर रहे हैं। तलवारबाजी, स्नैप शूटिंग आदि कई गेम्स के जरिए अपनी संस्कृति रीति रिवाज को दर्शाया। संस्था की उपाध्यक्ष मीना कंवर चाकुड़ा ने बताया कि आज नारी शिक्षा तो सर्वश्रेष्ठ है, परंतु परिवार क्यों बिखरते जा रहे हैं, स्त्रियों में सहनशक्ति धेर्यता क्यों कम हो रही है, नारी के कर्तव्य, समर्पण और परिवार को कैसे बांधकर रखें, घुंघट हमारी मर्यादा और श्रृंगार है बोझ नहीं।
कोषाध्यक्ष शैली कंवर ने योग के बारे में बताया सभी क्षत्राणी ने संकल्प लिया हम उन महान वीर वीरांगनाओं के आदर्श पर चलकर अपनी रीति रिवाज परंपरा संस्कृति और स्वाभिमान को बचाएंगे। कार्यक्रम का संचालन मीना, सुनीता शक्तावत ने किया। कार्यक्रम सामाजिक चर्चाओं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मर्यादित रुप से सम्पन्न हुआ।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़