राजसमंद। जिले के सरदारगढ़ के सैकड़ो कावड़ियों ने मंगलवार को गांव में सुख समृद्धि एवं अमन चैन की कामना को लेकर बड़ी संख्या में कावड़ यात्रा निकाली गई। प्रशासक सरपंच प्रवीण मेवाड़ा ने बताया कि कावड़ यात्रा शहर के प्रभु चारभुजा नाथ मंदिर से पूजा अर्चना के साथ रवाना हुई। ढ़ाई सौ कावड़िया अपने कंधे पर कावड़ लिए हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए। कावड़ यात्रा शहर में गली मोहल्ले में गुजरने के दौरान ग्रमीणो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है, वहीं डीजे के धार्मिक भजनों पर कावड़िया भजन कीर्तन करते हुए थिरकते हुए चल रहे थे। ऐसे में सरदारगढ़ से लेकर काबरी महादेव मंदिर तक करीब 10 किलोमीटर की परिधि में माहौल पूरी तरह धर्म हो गया।


वहीं अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से आमेट थाना अधिकारी ओम सिंह चुंडावत व कुंवारिया थाना अधिकारी उदयलाल बरकट मय पुलिस जाप्ता के साथ भी कावड़ियों के साथ चले और सहयोग किया। कावड़ यात्रा में हर समुदाय के छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक महिला पुरुष शामिल हुए। कावड़ यात्रा में आगे की ओर बर्फ का बड़ा शिवलिंग की झांकी भी सजाई गई। आगे की ओर शिव भक्त भगवा ध्वज लिए बम बम भोले हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। बीच रास्ते में जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी ने जलपान व अल्पाहार करवाया बाद में कावड़ यात्रा का मंदिर परिसर पर पहुंचने के बाद पुजारी द्वारा कावड़ की विशेष पूजा अर्चना की बाद में कावड़ के जल से शिवजी का जलाभिषेक किया गया वहीं जयकारे से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। इस दौरान सरदारगढ़ तहसीलदार पारसमल बुनकर मय जाप्ता मौजूद रहा।
