डूंगला। अरनेड के शिव भक्तो द्वारा कावड यात्रा निकाली जो वेजरडा महादेव से शुरू होकर वेजरडा, डाबियो का खेड़ा,सारंगपुरा, सालेडा होते हुए अरनेड गांव का भ्रमण करते हुए महादेव का जलाभिषेक किया। जिसमे 31 शिव भक्तो ने 16 किमी बिना विश्राम किये। यात्रा की जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर जयकारो और डीजे से स्वागत किया। जिसमे शिव भक्त जगदीश जणवा, राजमल, गणपत ईश्वर, अंकित, मुकेश, यशपाल, काना, पवन, शोकीन, पिंटू, ईश्वर, तरुण, रमेश, दुर्गा शंकर, श्याम, लखन, देवनरायन, पारस, आदि शिव भक्त एवं गाव की माताएं बहने और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

