डूंगला। डूंगला उपखंड क्षेत्र के नालियाखेड़ा स्थित खाखल देव मंदिर पर नाग पंचमी के पावन अवसर पर खकलदेव मंदिर पर बाम्बी पूजन हुआ। वही पंडित द्वारा यज्ञ हवन का आयोजन भी करवाया गया,तो दूसरी ओर दूरदराज से पहुंचे भक्तों ने दर्शन लाभ लिया। खाखल देव मंदिर के पुजारी रामलाल गुर्जर द्वारा बताया गया कि नाग पंचमी के पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया। आयोजन को लेकर मंदिर पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई। इस कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर सहित खाकल देव की मूर्ति पर गुलाब के फूल से सुसज्जित किया गया। ईत्र का छिड़काव किया तो मंदिर महक उठा वही यज्ञ हवन कर बाम्बी पूजन किया गया, इस मंदिर की मान्यता है कि यहां सभी भक्तों के कष्ट तो दूर होते ही हैं लेकिन कैंसर जैसे रोगी भी ठीक हुए हैं। यहां पर मान्यता के अनुसार जयपुर, मुंबई, उदयपुर नाथद्वारा, मावली, चित्तौड़, भीलवाड़ा, नीमच, पिपलिया मंडी मंदसौर के साथ ही अन्य कई स्थानों के यात्री पहुंचते हैं। भोपा रामलाल ने बताया कि प्रति रविवार दिन में दो बार चौकी का आयोजन होता है। जिसमें सैकड़ो भक्त पहुंच कर दर्शन लाभ लेते हैं। इस मौके पर सांवलिया मंदिर मंडल के अध्यक्ष हजारी दास,पूर्व अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, डालचंद गुर्जर ,प्रकाश तिवारी, पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अहीर , दिनेश अग्रवाल,हरिराम गाडरी ,पवन तिवारी भेरूलाल तेली ,छगन लाल गुर्जर ,गोपाल गुर्जर ,भेरूलाल गाडरी के साथ ग्राम सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण महिला पुरुष बालक बालिकाए उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।

