गंगरार। उपखण्ड के ग्राम पंचायत कुंवालिया में महर्षि चरक जयंती के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जोड़ों के दर्द,घुटने दर्द,कमर दर्द त्वचा रोग,ब्लड प्रेशर,शुगर, श्वास रोग आदि बीमारियों का परीक्षण कर रोगियों को निशुल्क दवा वितरित की गई तथा सभी रोगियों की बीपी एवं शुगर की जांच निःशुल्क की गई। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ शैलेंद्र सिंह मंडलोई ने बताया की आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर राज्य सरकार के आदेश अनुसार गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं आयुर्वेद पद्धति से उपचार किया जा रहा है। इसी क्रम में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 55 रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में कम्पाउंडर शंभूलाल तेली, योग प्रशिक्षक विजय पुरोहित व वंदना राव ने सहयोग किया।

