कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के 84वें तीन दिवसीय उर्स की व्यवस्था का प्रशासनिक अधिकारियों ने दरगाह परिसर का लिया जायजा। दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी के अनुसार 01 अगस्त से 03 अगस्त तक होने वाले उर्स का बुधवार दिन में डिप्टी हरजी लाल यादव, तहसीलदार नासीर बेग मिर्जा, कपासन थानाधिकारी रतन सिंह, कस्बा इंचार्ज एएसआई शंकर लाल, हेड़ काॅस्टेबल महेन्द्र, बीट काॅस्टेबल जीतू गुजर, नगरपालिका उपाध्यक्ष सैयद ऐजाज अली ने दरगाह परिसर में मेला ग्राउण्ड, आस्ताना ए आलिया, अहमद कबीर मंजील, औलिया मस्जिद, महबूब पार्क एवं पूरी दरगाह परिसर का निरिक्षण कर कमेटी पदाधीकारी एवं सदस्यों को सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


इस मौके पर नगरपालिका स्वास्थ्य निरिक्षक रेखा देवी, जमादार विजय कुमार कोदली एवं कई पुलिसकर्मियों के साथ दरगाह वक्फ कमेटी के नायब सदर मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी, खजांची अब्दुल वाहिद अंसारी, कमेटी सदस्य अशफाक हुसैन तुर्किया, सैयद अख्तर अली बुखारी, हाजी अब्दुर्रहमान मंसूरी, हाजी जेनुद्दीन, मंसूर अहमद ओठवाल, हाजी शरीफ मेवाती, हाजी शब्बीर पुंवार आदि उपस्थित थे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़