Explore

Search

August 30, 2025 4:06 pm

अमरता की ओर एक मानवता पूर्ण कदम है अंगदान – सीएमएचओ

भीलवाड़ा। राष्ट्रीय अंगदान दिवस 3 अगस्त के उपलक्ष्य में जिलेभर में अंगदान के प्रति आमजन और चिकित्सा कर्मियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से दो दिवसीय ऑनलाइन अंगदान शपथ अभियान का आयोजन 29 व 30 जुलाई को किया गया। अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत अधिकारियों, चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसर्स, एएनएम, सीएचओ, आशा सहयोगिनी को ऑनलाइन शपथ दिलाई गई। अभियान को कार्मिकों ने सकारात्मक रूप से अपनाया, जिसके परिणामस्वरूप मंगलवार व बुधवार को कुल 92 नए अंगदान रजिस्ट्रेशन किए गए।

1715 स्वास्थ्यकार्मिकों ने अंगदान के लिए ऑनलाइन संकल्प लिया है।

इस प्रकार भीलवाड़ा जिले में अब तक कुल 1715 स्वास्थ्यकार्मिकों ने अंगदान के लिए ऑनलाइन संकल्प लिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि अंगदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। एक व्यक्ति अपने अंगदान से 8 जरूरतमंद लोगों को जीवनदान दे सकता है। इस भाव से प्रेरित होकर चिकित्सा संस्थानों में बड़े स्तर पर ऑनलाइन शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंगदान की ऑनलाइन शपथ लेने के लिए नागरिकों को http://notto.abdm.gov.in लिंक या क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण करने हेतु प्रेरित किया गया। यह शपथ प्रक्रिया सरल, निःशुल्क और बेहद मानवीय है।

सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि अंगदान महादान है यह न केवल शरीर का त्याग है, बल्कि अमरता की ओर एक मानवता पूर्ण कदम है। जो व्यक्ति अंगदान करता है, वह मरने के बाद भी उन लोगों में जीवित रहता है, जिन्हें उसके अंगों से नया जीवन मिलता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी ब्लॉक सीएमएचओ, पीएमओ, सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं, कि वे अपने अधीनस्थ स्टाफ को ऑनलाइन शपथ दिलवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर