डूंगला। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वाधीनता दिवस समारोह अत्यंत उल्लास एवं खुशी से मनाया जाएगा। इस समारोह को मनाए जाने से पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभा भवन पंचायत समिति परिसर में उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक की अध्यक्षता में 4 अगस्त सोमवार को 11 बजे उपखंड स्तरीय सभी विभागों के कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगी। बैठक मे संबंधित विभागों को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी एवं आमजन से कार्यक्रम के बारे में सुझाव आमंत्रित होंगे।

