Explore

Search

November 9, 2025 12:13 am

धरणीधर भगवान के जन्मोत्सव की तैयारियाँ प्रारंभ, रूपा जी का खेड़ा में पोस्टर विमोचन

भदेसर। आगामी 14 अगस्त को भगवान धरणीधर के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियाँ आरंभ हो गई हैं। इसी क्रम में भदेसर तहसील के ग्राम रूपा जी का खेड़ा में गुरुवार को समाजजनों की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई, यह बैठक श्री धाकड़ महासभा युवा संघ के जिला अध्यक्ष डॉ बृजेश धाकड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें समारोह की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया तथा उपस्थितजन को शोभायात्रा में सम्मिलित होने का आमंत्रण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जन्मोत्सव हेतु तैयार किए गए पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। कार्यक्रम में श्री धाकड़ महासभा युवा संघ चित्तौड़गढ़ के जिला महामंत्री निर्भयराम धाकड़, भदेसर तहसील उपाध्यक्ष बसंतीलाल धाकड़, तहसील महामंत्री दिनेश धाकड़ सहित पुष्कर धाकड़, कन्हैयालाल धाकड़, मुकेश, कमलेश,नारायण, किशन, संदीप, रोहित, कीर्तन, गोविंद, देवकरण, लक्ष्मीलाल, उदयलाल, अनिल, मनीष, राहुल, बबलू, रतन सहित अनेक कार्यकर्ता एवं समाजबंधु उपस्थित थे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर