राजसमंद। भारत की जानी मानी अभिनेत्री, प्रसिद्ध नृत्यांगना और उत्तर प्रदेश के मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी आज सुबह नाथद्वारा पहुँची। नाथद्वारा पहुंचने पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर ने उनका श्रीनाथजी की छवि बैठकर स्वागत किया। उदयपुर से सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुँची हेमा मालिनी ने प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए। जिसके बाद महाप्रभुजी की बैठक में मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने उनका समाधान पद्धति से स्वागत किया। जिसमें उन्हें उपरना, रजाई ओढाकर व प्रशाद भेंट किया गया। हेमा मालिनी के नाथद्वारा पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी जमा हो गए।दर्शनों उपरांत हेमा ने अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फियां भी खिंचवाई। अनौपचारिक बातचीत में हेमा मालिनी ने बताया कि उनकी श्रीनाथजी में शुरू से ही आस्था रही है और वह समय-समय पर दर्शनों के लिए यहां पहुंचती रही है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़