Explore

Search

August 30, 2025 9:06 am

खिदमत सोसाइटी ने शुरू किया खिदमत लाइफ केयर प्रोजेक्ट

चित्तौड़गढ़। जनसेवा के क्षेत्र में सक्रिय खिदमत सोसाइटी ने एक और सराहनीय पहल करते हुए आमजन की सेहत का ख्याल रखते हुए एक अभिनव पहल ‘खिदमत लाइफ केयर प्रोजेक्ट’ के तहत ‘खिदमत हेल्थ कार्ड’ का विमोचन किया है।

इस योजना का उद्देश्य आम शहरी वर्ग को महंगी दवाओं के खर्च से राहत दिलाना है। कार्ड बनवाने के लिए इच्छुक रोगी अथवा उनके परिजन सीधे सोसाइटी के पदाधिकारियों से संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते हैं। कार्ड जारी होने के बाद लाभार्थी को चयनित मेडिकल स्टोर्स पर विशेष रियायत दर पर दवाइया मिलेंगी।

खिदमत सोसाइटी के अध्यक्ष कौसर रब्बानी खान ने बताया कि यह पहल आम रोगियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है, ताकि वे बिना आर्थिक दबाव के उचित उपचार ले सकें।

सोसाइटी के सचिव अवेस अख्तर कूका ने भी अपील की है कि खिदमत हेल्थ कार्ड’ आम लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सहयोग की भावना को और सशक्त बनाएगा।

खिदमत सोसाइटी हमेशा से सेवा और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध रही है और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्य करती रहेगी।

इस दौरान सोसाइटी के संरक्षक इकबाल अब्बासी, शरीफ खान कुम्भा नगर, रशीद मोहम्मद, सोसाइटी अध्यक्ष कौसर रब्बानी खान, सेक्रेट्री अवेस अख्तर कूका, नायब सदर शब्बीर नागौरी व फिरोज़ खान,जॉइंट सेक्रेट्री एडवोकेट आरिफ मेव, ऑफिस सेक्रेट्री असलम खान, प्रवक्ता सैय्यद सलामत अली,ओर कैबिनेट मेंबर आरिफ खान, वसीम शेख,आसिफ खान, अज़हर नागौरी, इरशाद अब्बासी,आशु कादरी, फरीद नागौरी, युनुस खान उर्फ बंटी भाई व सोनू हसनैन मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर