Explore

Search

August 30, 2025 9:13 am

दीवाना शाह के उर्स में उमड़े जायरीन, कुल की फातिहा रविवार को

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के 84वें तीन रोजा उर्स में संदल पेश करने की रस्म अदा की गई। रविवार को कुल की फातिहा के साथ उर्स सम्पन्न होगा।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी के अनुसार शुक्रवार बाद नमाज़ ईशा के महफिले मिलाद के बाद महफिले समा का प्राग्राम हुआ जिसमें दुर-दुर से आए हुए 31 कव्वाल पार्टियों ने अपने-अपने कलाम पेश कर दाद बटोरी और आशिके दीवाना ने दिल खोल कर इनाम दिया। बाबा हुजूर के उर्स में देश के कौने-कौने से जायरीन की आवक हो रही है।

जब मेहमानाने दीवान पिया को 70 फिट उंचा बुलन्द दरवाजा दूर से जगमगाता हुआ दिखाई देता है तो दिल को सुकून मयस्सर होता है, हर तरफ दीवाना-दीवाना की सदाऐं, आशिके दीवाना की लंगरखाने एवं दर्शन हेतु लम्बी-लम्बी कतारें, धूणा में मस्त मलंग, औलिया मस्जिद मे इबादतों रियाजत में मशकूल दीवाने, आयशा मस्जिद में इबादत में मसरूफ मस्तुरात, मैला ग्राउण्ड में खरीदारों की भीड़ तो झूला-चकरी, डोलर व खिलौने की दूकानों पर बच्चों के साथ बड़ों का हुजूम, खुशबू से महकता हुवा आस्ताना ए आलिया में हर शख्स अदब से चादर, इत्र, फूल पेश कर रो-रो कर अपना दुखड़ा बाबा को सुनाता हुआ और यह दिल में है कि मैं इन्हें नही देख रहा हूँ मगर यह तो मुझे देख रहे है। यह बाबा हुजूर के 84वें उर्स का हसीन मंजर।

दरगाह वक्फ कमेटी के सदर अनवर अहमद छीपा के अनुसार रविवार प्रातः बाद नमाज़ फज़र के देग का खाना तकसीम होगा। कुल की महफिल 08 बजे शुरू होगी जोहर की अज़ान से पहले कुल की फातिहा के साथ उर्स सम्पन्न होगे व सोमवार को मुख्य मज़ार के पट आम जायरीन के दर्शन हेतु खोले जायेगें। आम जायरीन के दर्शन हेतु साल मे एक बार ही यह पट खोले जाते है।

6 क्विंटल चावल, 6 क्विंटल शक्कर, 12 टीन देशी घी, 1.5 क्विंटल सुखा मेवा सभी एक साथ देग में डालकर पकाए जाते है, दरगाह शरीफ पर ये देग साल में दो बार  8 सफर और 12 रबिउल अव्वल को देग

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर