Explore

Search

August 30, 2025 8:59 am

आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सुहागिनी सम्मान कार्यक्रम आयोजित

भीलवाड़ा। आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत सुहागिनी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष डॉ राखी राठी ने बताया की हमारे रीति-रिवाज परंपरा के अंतर्गत 16 श्रृंगार का महत्व है। श्रृंगार नारी के जीवन का गहना है। इसी से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों के द्वारा वेशभूषा मेकअप रैंप वॉक और 16 श्रृंगार शब्दों के महत्व, उन शब्दों पर गाना नृत्य करके प्रतियोगिता संपन्न की गई। सचिव संगीता काकानी ने बताया अतिथि के रूप में श्रीमती मोना डाड, गीता गांधी, रेखा बांगड़ उपस्थित रहे। सुहागिनी सम्मान प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती निशा काकानी, श्रीमती रीना डाड उपस्थित रहे। विजेता रही प्रथम पूनम माहेश्वरी, द्वितीय पायल गग्गड को सुहागिन सम्मान से सम्मानित किया गया। अलका पलोड, उषा तोतला मोनिका झंवर, राजेश्वरी बिड़ला, कविता माहेश्वरी अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। सभी को श्रृंगार और गहनों के वैज्ञानिक महत्व समझाएं गए सावन मास संबंधित प्रश्नोत्तरी पूछी गई। पुष्पा गग्गड, सुनीता अजमेरा विजेता रही सभी ने सावन के झूले झूले। मंच संचालन अलका सोडाणी के द्वारा किया गया। महेश वंदना मधु सोडाणी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मानकंवर काबरा, प्रेमसुधा अजमेरा, शीतल बिड़ला, सुनीता ईनाणी, सुमन चौधरी, शीतल अजमेरा, विद्या अजमेरा, प्रीति असावा, सुनीता चेचानी, सपना काबरा सहित कई सदस्यों की उपस्थिति रही।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर