Explore

Search

August 30, 2025 9:12 am

बेगूं में सोमवार को निकलेगी भगवान महाकाल की भव्य शाही सवारी

बेगूं। श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवार 4 अगस्त को बेगूं नगर में भगवान महाकाल की भव्य शाही सवारी का आयोजन होगा। यह तीसरी बार है जब नगर में शाही सवारी निकाली जा रही है। आयोजन को लेकर नगर में खासा उत्साह है और तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। शाही सवारी सोमवार शाम 4:30 बजे श्री जोड़ेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई श्री नीलकंठ महादेव मंदिर तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान शिव के विभिन्न रूपों के दर्शन कर पुण्य लाभ लेंगे। इस दौरान लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर पर हरि हर मिलन का विशेष आयोजन भी होगा,जिसमें विष्णु और शिव की आराधना का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
भ्रमण के बीच ही श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर पर भगवान विष्णु एंव शंकर भगवान का मिलन होगा। जिसे हरिहर मिलन का नाम दिया गया है। यहाँ पर भी भव्य आरती होगी। जिस के बाद नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए महाकाल की शाही सवारी श्रीनीलकंठ महादेव मंदिर पहुँचेगी जहाँ भव्य महाआरती के साथ शाही सवारी का समापन होगा। यह श्रावण का पावन महीना भगवान भोलेनाथ की भक्ति और उत्सव का प्रतीक माना जाता है।


मुख्य आकर्षण का ये रहेंगे केंंद्र
आयोजन समिति के अनुसार, इस शाही सवारी में भगवान शिव की सवारी नन्दी, बैंड, ढोल, डीजे साउंड, अघोरी नृत्य, भस्म रमैया पार्टी, घोड़ा-घोड़ी और भगवान श्री नीलकंठ महादेव की भव्य पालकी मुख्य आकर्षण रहेंगे।
पूरे नगर में इस अवसर पर भक्तिमय और शिवमय वातावरण रहेगा। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं, परिवारजनों और शिव भक्तों से इस अवसर पर शामिल होकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया गया  है।

महाकाल की शाही सवारी का यह रहेगा रूट

श्रीजोड़ेश्वर महादेव मंदिर से प्रस्थान खुराबाजार, पुरानी सब्जी मंडी,श्रीलालबाई फूलबाई चौक,सदर बाजार, केसरिया चौक, श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर (यहां हरि-हर मिलन), गांधी चौक, श्रीचारभुजा नाथ मंदिर (सेन समाज का मंदिर),आँचलियों का मोहल्ला, नौशालिया का मोहल्ला,लालबाई फूलबाई चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए अंत में शाही सवारी श्री नीलकंठ महादेव मंदिर पर पहुँचेगी। जहाँ पर महाकाल की भव्य  महाआरती के साथ समापन होगा।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर