Explore

Search

August 30, 2025 9:23 am

दीवाना शाह का 84वां उर्स का समापन, भूमिगत मजार के आज खोले पट

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. का 84वां तीन दिवसीय उर्स कुल की फातिहा के साथ सम्पन्न हुआ। सोमवार को जायरीनों के लिए दीवाना शाह साहब की भूमिगत मजार के पट खोले गए हैं। भूमिगत मजार के साल में एक बार पट खोले जाते हैं।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी के अनुसार रविवार बाद नमाज़े फज़र के देग का खाना तकसीम किया। 08 बजे शाही महफिलखाना में महफिले मीलाद पाक स.अ. के बाद बारी-बारी कव्वाल पार्टियों ने अपने-अपने अंदाज में सुफियाना कलाम पेश किया। आखिर मे 43 कव्वाल पार्टियों ने मिलकर हज़रत महबूबे ईलाही निजामुद्दीन औलिया देहलवी के मुरीदे खास 8 सुल्तानों का राज देखने वाले खडी बोली के जनक, तूतीऐ हिन्द (हिन्दुस्तान का तोता) हज़रत अमीर खुसरो र.अ. ने 700 साल पहले लिखे अपना कलाम ’’आज रंग हे री माँ रंग हे री, मेरे महबूब के घर रंग हे, ऐसो पीर पायो निजामुद्दीन औलिया’’, मै तो ऐसो पीर और नही देखियो री पढ़ा तो जायरीने दीवाना पर वज्द तारी हो गया और आशिके दीवाना ने दीवाना वार होकर ईनाम के तौर पर रूपयो की बारिश कर दी।
दरगाह वक्फ कमेटी के सदर अनवर अहमद छीपा के अनुसार दरगाह वक्फ कमेटी के नायब सदर मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी ने केन्द्र सरकार, राजस्थान सरकार, जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका, बिजली, पानी, रोडवेज विभाग एवं रेल्वे अधिकारियों के साथ वॉलियन्टियर्स, कर्मचारी, कार्यकर्ताओ का शुक्रिया अदा कर कुल की फातिहा मे शिजरा पढकर पूरे मुल्क में हुजूर स.अ.व., औलियाऐ किराम एवं बाबा हुजूर के वसीले से अमनो सुकून की दुआ की तो पूरा दरगाह परिसर आमीन-आमीन (ऐसा ही हो, ऐसा ही हो) की सदा से गूंज उठा। जगह-जगह कुल के छीटों के लिये फव्वारा सिस्टम की व्यवस्था के साथ ही 100 कार्यकर्ताओ ने कुल के छींटे लगाये। कुल के छींटो के साथ ही हर व्यक्ति यह सोचकर घर को रवाना हो गया की बाबा हुजूर ने मुझे स्वयं विदाई दी हो। इस अवसर पर राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के चेयरमेन डॉ. खानूखान बुधवाली ने कहा कि उर्स से आपसी भाईचारा बढ़ता है, हिन्दु-मुस्लिम कोमी एकता की मिसाल हज़रत दीवाना शाह के उर्स मे देखने को मिलती है। उन्होंने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व दरगाह कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की।
महमानाने खुसुसी:- राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के सदस्य हाजी युसूफ खाँ, दरगाह हज़रत गरीब नवाज़ के सैयद वाहीद अंगारा शाह सचिव अंजुमन, सैयद मुर्शरफ चौधरी, राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर, स्थानिय पंचयात समिति प्रधान भेरूलाल चौधरी, भीलवाड़ा के उद्योगपति याकूब खाँ आदि मोजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर