राजसमंद। नवनियुक्त एसपी ममता गुप्ता के सख्त निर्देशों के बाद जिले भर में फरार एवं स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी का अभियान जारी है। इसी के तहत रेलमगरा के जांबाज एव दबंग थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने विशेष टीमों का गठन कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और 20 स्थाई वारंटी, तीन गिरफ्तार वारंटी और दो वसूली वारंटी को धर दबोचा। थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया कि एसपी के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस की टीम बराबर आदेशों की पालना में जुटी हुई है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़