राजसमन्द। राजसमंद की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नई दिल्ली में भेंट की। इस मुलाकात में सांसद मेवाड़ ने एनसीईआरटी द्वारा कक्षा 8 की इतिहास पुस्तक में मेवाड़ क्षेत्र के इतिहास से जुड़े गलत चित्रण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की।

विशेष रूप से कक्षा 8 की पुस्तक (भाग – 1, इकाई 3, पृष्ठ 71) में दर्शाए गए मानचित्र में मेवाड़ को मराठा साम्राज्य के अधीन दिखाए जाने पर सांसद महिमा मेवाड़ ने आपत्ति जताई। उन्होंने इस संदर्भ में नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा भी जताई गई आपत्ति और सुझावों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा।
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ का इतिहास सदियों तक स्वतंत्रता और स्वाभिमान का प्रतीक रहा है। इसे किसी राजनीतिक या क्षेत्रीय पूर्वाग्रह के आधार पर विकृत करना गलत है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इतिहास को सटीक तथ्यों और प्रमाणों के आधार पर ही प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत सही रूप में बच्चों तक पहुंच सके। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि आवश्यक सुधार किए जाएंगे ताकि इतिहास की सही छवि प्रस्तुत की जा सके। इस प्रकार, सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी से अनुरोध किया है कि वे इस विषय को प्राथमिकता दें और इतिहास के साथ कोई भी छेड़छाड़ न होने दें।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़