Explore

Search

August 9, 2025 9:30 pm

छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले अपराधी पर कठोर कार्यवाही की मांग, एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। अभाविप चित्तौड़ नगर इकाई द्वारा जिला कलक्टर को चित्तौड़ नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन इस दौरान नगर मंत्री अर्पित वैष्णव ने बताया कि 11वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या का मामला अत्यधिक शर्मनाक है। स्कूल का बैग लेने गई छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या कर उसको रोड़ किनारे फेंक दिया। यह कृत्य न केवल पीड़ित की आत्मा को चोट पहुँचाने वाला है, अपितु समस्त छात्राओं एवं उनके परिजनों में भय का वातावरण उत्पन्न कर रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ इकाई इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती है एवं मांग करती है कि ऐसे अमानवीय कृत्य करने वाले अपराधी पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करे जिस से भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके। इस दौरान प्रांत सोशल मिडिया संयोजक राजेश गायरी, नगर सह मंत्री सुन्दर भांड, अंजली सोनी, महाविद्यालय ईकाई अध्यक्ष सावन पटवा, ईकाई सचिव धर्मेंद्र सुखवाल, SFD नगर संयोजक लोकेंद्र सिंह राजावत, कार्यकारिणी सदस्य आदित्य मेनारिया, निकिता भाटी, कृतिका भाटी , कार्यकता उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर