Explore

Search

August 30, 2025 9:16 am

61 यूनिट रक्तदान कर मनाया रक्षाबंधन पर्वएटीबीएफ ने लगातार 9 वे साल रक्षाबंधन पर लगाया शिविर

चित्तौड़गढ़। इस क्षेत्र में कार्यरत संस्था आचार्य तुलसी ब्लड फाउंडेशन द्वारा शनिवार को शिविर में 61 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ जिसमें भाई-बहन,  पति-पत्नी, पिता-पुत्र, भाई-भाई जैसे कई जोड़े शामिल हुए सेतु मार्ग पर खड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिविर का उदघाट्न सुबह डीएसपी विनय चौधरी, एटीबीएफ के संस्थापक सुनील ढीलीवाल, कैंप प्रभारी ललित टहैलियानी ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण ओर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कैंप प्रभारी ललित टहैलियानी ने बताया कि अजय राज चुंडावत ने 21 वीं बार, प्रेमचंद टेलर ने 13 वीं बार, कैलाश माली ने 24 वीं बार रक्तदान किया।
जिसमें कौमी एकता की मिशाल कायम हुई मुस्लिम भाई साजिद खान, आसिफ खान, जाहिद हुसैन, न्याज मोहम्मद ने भी रक्तदान किया। दोपहर तक एक के बाद कुल 61 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। शिविर में रक्तदाताओं को राखी बांध कर श्री फल भी भेट किया। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक से लीला शंकर, गोपाल अहीर आदि ने रक्त संग्रहित किया।।शिविर में रुद से आए भाई बहन ने भी रक्तदान किया।
टीम एटीबीएफ के दिनेश वैष्णव, देव शर्मा, लक्ष्मण छिपा, संजय जैन, कैलाश सोनी, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र टेलर, अपुल चिप्पड़, नासिर हुसैन मंसूरी, कुंदन गुर्जर, मदन गोस्वामी, रवि जैन, दिलीप सुथार, राजकुमार कुमावत महिला टीम से तारा पारिक, अनामिका चौहान, ऊषा कुमावत, सपना भड़कतिया आदि ने सेवाएं दी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर