राजसमंद। जिले के झोर, कुंवारिया रेलमगरा, आमेट आदि आसपास के गांव कस्बो में सातुड़ी तीज का पर्व विवाहित महिलाओं द्वारा श्रद्धा एवं और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर महिलाओं ने दिनभर व्रत उपवास रख कर पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर देर शाम को पूजा अर्चना की वह चंद्रमा को अर्क देकर एवं अपने पति के चरण स्पर्श कर व्रत उपवास खोला महिलाओं ने एक स्थानक पर विशेष पूजा अर्चना की और शिव पार्वती की कहानी सुनाई गई इस अवसर पर घरों में सत्तू के लड्डू भी बनाए गए और उनकी पूजा अर्चना की गई। वही कुंवारी कन्याओं ने भी अपने अच्छे वर की कामना को लेकर व्रत उपवास रखें।
इस पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़