चित्तौड़गढ़। भगवान विष्णु के शेषावतार,कृषि के देवता,धाकड़ समाज के आराध्य श्री धरणीधर भगवान के जन्मोत्सव 14 अगस्त को चितौड़गढ़ में ऐतिहासिक शोभायात्रा के साथ मनाया गया। श्री धाकड़ महासभा युवा संघ के चित्तौड़गढ़ मीडिया प्रभारी महेन्द्र धाकड़ ने बताया कि बस्सी पालका तुंबडिया क्षेत्र मेवाड़ परगना, विजयपुर पालछा,निंबाहेड़ा बड़ीसादडी और जिले के आस पास गांव सहित जिले भर से धाकड़ समाज के बड़ी की संख्या में समाज बंधुओं द्वारा भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे समाज के बड़ी संख्या में लोग ट्रैक्टर,मोटरसाइकिल, कारों के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा में लोग हाथों में केसरिया ध्वज लिए चल रहे थे। डीजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर युवक नृत्य कर रहे थे। उन्होंने राजस्थानी साफा और गले में भगवा दुपट्टा पहन रखा था। जुलूस में धरणीधर भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई थी। शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह जगह द्वार बनाए गए। चित्तौड़गढ़ मुख्यालय पर जगह जगह सभी संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। समाज के पदाधिकारी द्वारा जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई। पुष्प वर्षा के साथ जलपान की व्यवस्था की गई। जन्मोत्सव को लेकर शोभायात्रा का शुभारंभ पालका बस्सी से शुरू होकर सेमलपुरा मोड होते हुए गोपालनगर, मानपुरा होते हुए नाडोलिया, देहलीगेट, पावटा चौक, हीरा वाटिका, न्यु क्लॉथ मार्केट, केशव माधव सभागार, अप्सरा चौराहा, पुरानी पुलिया, रोडवेज बस स्टेण्ड, कलेक्ट्रेट, ऑवरब्रिज, प्रताप सर्कल, सांवलियाजी हॉस्पिटल, बिडला हॉस्पिटल, धाकड़ मौहल्ला, धरणीधर सर्कल तक शोभायात्रा निकाली गई है। जहां धरणीधर सर्कल की पूजा अर्चना की गई। समाज के लोग जोश उल्लास के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। इसके बाद धाकड़ समाज पंचायती नोहरा सेंथी में विशाल जनसभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहाँ धरणीधर भगवान की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉक्टर बृजेश कुमार धाकड़ ने समाज के प्रबुद्ध समाज वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में सामाजिक एकता शिक्षा,नौकरी ,सामाजिक उत्थान पर चर्चा की गई एवं युवाओं को रोजगार में अवसर प्राप्त करने,सही दिशा में समाज का नाम रोशन करने की अपील की। कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने महाप्रसादी में भाग लिया एवं सभी का सम्मान किया गया। इस अवसर जिले से धाकड़ समाज के पधाधिकारी,वरिष्ठ नागरिक सहित अन्य मौजूद रहे।


