राजसमंद। 79 वां स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजसमंद के महाराणा प्रताप उद्यान में आयोजित किया गया। नियत समय पर जिला कलक्टर अरुण कुमार हंसीजा ने ध्वजारोहण किया और इसके बाद परेड की सलामी ली। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने महामहिम राज्यपाल के पत्र का वाचन किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जिले की 55 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस समारोह में एसपी ममता गुप्ता, विधायक दीप्ति माहेश्वरी,जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, आदि अधिकारी जनप्रतिनिधि व स्कुली छात्र छत्राये मौजूद थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़