Explore

Search

August 30, 2025 9:00 am

निम्बाहेड़ा में चालीसवां मोहर्रम 17 व 18 अगस्त को, तैयारियां जोरों पर

निम्बाहेड़ा। उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली द्वारा उपखण्ड कार्यालय में निम्बाहेड़ा मोहर्रम कमेटियों की आवश्यक बैठक ली गई थी जिसमें चालीसवां मोहर्रम के जुलूस के विषय में चर्चा की गई।
मेवाफ़रोश मोहर्रम कमेटी के सदर रफीक ने बताया कि बैठक में चालीसवां मोहर्रम का जुलूस अबकी बार एक दिन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हर साल निम्बाहेड़ा में चालीसवां मोहर्रम का जुलूस चांद की 21 और 22 सफर को निकाला जाता है जो 16 व 17 अगस्त को होना था, परन्तु इस बार 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व होने के कारण प्रशासन ने चालीसवां मोहर्रम जुलूस को एक दिन आगे बढ़ाने की बात कहीं जिस पर सभी मोहर्रम कमेटियों ने अपनी सहमति जाहिर की। इस कारण निम्बाहेड़ा में चालीसवां मोहर्रम का जुलूस चांद की 22 व 23 सफर 1447 हिजरी यानी 17 व 18 अगस्त को निकाला जाएगा।

तैयारियां हो रही तेज, जगह – जगह रहेगा लंगर और शरबत का एहतमाम

चालीसवां मोहर्रम का जुलूस निम्बाहेड़ा में गत कई वर्षों से निकाला जा रहा है जो हर साल एक अनूठी छाप छोड़ जाता है, यह आयोजन निम्बाहेड़ा का ऐतिहासिक आयोजन है, जो दूर – दूर तक निम्बाहेड़ा का नाम रोशन कर रहा है, और क्षेत्र में होने वाले बड़े आयोजनो में शामिल है जिसमें हज़ारों की संख्या में दूर- दूर से जायरीन पहुंचते है। इसी क्रम में नगर के विभिन्न मोहल्लों की मोहर्रम एवं लंगर कमेटियों द्वारा गत कई दिनों से तैयारियां की जा रही है। मोहर्रम के दिन जैसे-जैसे नजदीक आए वैसे ही तैयारियां और भी तेज हो गई है। इस आयोजन पर निम्बाहेड़ा में विभिन्न मोहल्लों में आकर्षक विद्युत साज, सज्जा के साथ टेंट, फ्लावर आदि लाईट डेकोरेशन किए जाते है जो देखते ही बनता है। और सबीलों में बनाया गया कर्बला का मंजर एवं ताज़िये आकर्षण का मुख्य केंद्र होते है। इसके साथ ही जगह – जगह लंगर तकसीम किया जाता है वहीं जगह- जगह शरबत, दूध कोल्ड्रिंक्स, अल्पाहार आदि तकसीम किया जाता है। वहीं बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए निम्बाहेड़ा अंजुमन कमेटी द्वारा ठहरने की नि:शुल्क माकूल व्यवस्था भी की जाती है। जिससे जायरीनों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर