भीलवाड़ा। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री निंबार्क सेवा समिति के तत्वाधान में निंबार्क आश्रम पर महंत मोहन शरण शास्त्री के सानिध्य में श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ दो वर्गों में संपन्न हुई। जिसमे बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में 1 से 6 वर्ष के बीच के बच्चों में प्रथम वाणी विजयवर्गी द्वितीय माधव काबरा तृतीय आरोई ईनानी रही। वरिष्ठ वर्ग में 7 से 12 वर्ष में प्रथम सिद्धार्थ काबरा द्वितीय ऋतू कंवर तृतीय रोहन ईनानी रहे। निर्णायक के रूप में लीला राठी व शशि अजमेरा उपस्थित रहे। महंत मोहन शरण शास्त्री ने कहा की बच्चे कृष्ण राधा के रूप मे बहुत ही मनमोहक लग रहे है। कार्यक्रम में श्री निंबार्क सेवा समिति के राधेश्याम सोमानी, महेश जाजू, विनय माहेश्वरी, मनीष अजमेरा, बाल किशन काबरा, मधु सुदन राठी, गोपाल सुखवाल, पंडित माधव शरण सहित अनेक सदस्य व भक्तगण उपस्थित थे। अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़