डूंगला (राजेंद्र मोगरा)। वर्धमान जैन श्रावक संघ डूंगला के मंत्री कनक मल दक एवं चातुर्मास सेवा समिति के मंत्री रमेश कुमार मेहता ने बताया कि पर्वधिराज पर्व पर्यूषण 20 अगस्त से प्रारंभ हो जाएंगे सभी जैन धर्म अनुयाई दिवाकर नगरी में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार 20 तारीख से लगाकर 27 तारीख तक अपना व्यवसाय स्वैच्छिक बंद रखेंगे एवं वर्षावास के लिए विराजित उप प्रवर्तनी निर्भीक वक्ता गुरणी मैया डॉ मधुबाला महाराज की सुशिष्याए मधुर गायिका महा साध्वी प्रतिभा श्री जी मुस्कान प्रिय स्पष्ट वक्ता साध्वी प्रेक्षा श्री जी, अध्यनरत तपज्योति साध्वी प्रेरणा श्री जी आदि ठाणा ३ के दैनिक व्याख्यान सवेरे 8:30 बजे से 10:30 बजे तक रहेंगे जिसमें सभी धर्म प्रेमी बंधु भाग लेवे। इसी प्रकार आटो दिन साध्वी के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

जिसमें कल्पसूत्र वांछन दोपहर 2 से 3 बजे तक अंतगढ़ सूत्र वाचन 8:30 बजे से 9:30 बजे तक प्रवचन 10:30 बजे तक, प्रतियोगिता समय दोपहर 3 से 4 बजे तक एवं प्रतिक्रमण सूर्यास्त पश्चात होंगे। पर्युषण के दैनिक कार्यक्रम आटो दिन इस प्रकार रहेंगे। जिसमें 20 तारीख को प्राणी मात्र के लिए सद्भावना, 21 तारीख को चरित्र की महक, 22 तारीख को सेवा धर्म सर्वोपरि, 23 तारीख को जीवन को महान बनवे, 24 तारीख को अहंकार का त्याग, 25 तारीख को श्रद्धा का चमत्कार 26 तारीख को क्षमा शब्द का महत्व 27 तारीख को नारी की सहनशीलता 28 तारीख को क्षमा याचना आदि विषयों पर प्रवचन होंगे। महासती प्रतिभा श्री जी ने सभी गुरु भाई समस्त सदस्य गण संघ समाज 8 दिन प्रयूषण महापर्व पर विशेष धर्म आराधना सामायिक सांवर गुरमुख से प्रवचन वचनी श्रवण समर्थ अनुसार तपस्या, दान ब्रह्मचर्य पालन अवश्य करें और अपने कर्मों की निर्जरा करें। एवं 27 अगस्त संवत्सरी महापर्व पर अथवा उससे पूर्व ही जीनसे अनबन मनमुटाव यदि हो तो उसे दूर कर सच्ची क्षमा का आदान प्रदान कर जीवन में सफलताओं के द्वारा स्वयं खोलें।
