Explore

Search

August 30, 2025 9:05 am

मंसूरी समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन 2 नवम्बर को, पोस्टर का किया विमोचन

कपासन। मंसूरी समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन दरगाह हज़रत दीवाना शाह साहब में 2 नवम्बर रविवार को होगा। सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन।
मंसूरी एज्यूकेशनल एण्ड वेलफैयर सोसायटी उदयपुर के सदर अब्दुल लतीफ मंसूरी के अनुसार 2 नवम्बर रविवार को होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन मे दुल्हा-दुल्हन से 11786 रूपये लिये जायेगें एवं उपहार मे 21500 रूपये की एफ.डी. दी जायेगीं। बारात आमद 07ः30 बजे होगी इसके बाद खाना, निकाह, व 2 बजे बारात की विदाई होगी।
सोसायटी के सैक्रेट्री ज़ाहिद मोहम्मद मंसूरी के अनुसार दरगाह हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के बुलन्द दरवाजा के बाहर सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास मंसूरी, सदर मंसूरी समाज कपासन हाजी मोहम्मद खाँ मंसूरी, अ.वि.वि.नि. के पूर्व एक्सईएन इस्हाक मंसूरी, मुंशी मंसूरी व स्थानीय मंसूर अहमद मंसूरी, लतीफ मोहम्मद मंसूरी, हाजी अब्दुर्रहमान मंसूरी, मोहम्मद ईस्माईल, कलीम मंसूरी, मोहम्मद इस्हाक स्टार टेलर्स, मुबारिक हुसैन मंसूरी आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व सोसायटी की जानिब से बाबा हुजूर की बारगाह मे चादर पेश कर मुल्क मे अमनो सुकून व सामुहिक विवाह सम्मेलन की कामयाबी के लिये दुआ की।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर