Explore

Search

August 30, 2025 4:04 pm

कुंवारिया सीएचसी सेंटर पर विशेष चिकित्साशिविर आयोजित 50 लोगों के एक्सरे व 30 के बलगम की जांच

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के सीएचसी अस्पताल परिसर पर मंगलवार को टीबी एवं सिलीकोसिस जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कई मरीजों ने बढ़कर भाग लिया। टीबी कार्यक्रम सीनियर सुपरवाज़र अर्जुन यादव ने बताया की खण्ड मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार खोलिया के मार्ग दर्शन में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कुंवारिया पर टीबी एवं सिलीकोसिस जाँच शिविर का आयोजन किया जिसमे 50 मरीजो के ऐक्स-रे किये गए एवं 30 लोगो के बलगम के सेम्पल लेकर कांकरोली जिला क्षय निवारण केन्द्र जाँच के लिए भेजे गए डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि शिविर की सूचना पर मरीज अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर सीएचसी सेंटर पहुचे जहा पर बारी बारी ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई यह शिविर सुबह से दोपहर एक बजे तक चला। इस अवसर पर चिकत्सा अधिकारी चिराग अहारी, डॉ अभिषेक ,अर्जुन यादव, एल एच वी बिंदु, सीएचओ नरेंद्र सिंह, ईंद्रा रेगर, एल टी सोहन लाल मीणा,पुष्प सेन एवं समस्त सीएचसी स्टाफ़ व आशाए उपस्थित रही।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर