Explore

Search

August 30, 2025 8:58 am

सास बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन

डूंगला। (राजेंद्र मोगरा)चिकित्सा एवं स्वास्थ्य-विभाग की ओर से मिशन परिवार-विकास के तहत मोरवन उप स्वास्थ्य केंद्र पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज किर ने बताया कि सीएचसी मंगलवाड के मोरवन उप स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित समारोह में सास और बहू में परिवार नियोजन की जानकारी साझा की गई। शादी के बाद पहले बच्चे में 2 साल की देरी और दूसरे बच्चे में 3 साल-तक का अंतराल रखने पर चर्चा हुई। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन व परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी विकसित करना है। साथ ही परिवार कल्याण के स्थाई अस्थाई साधन अपनाने के लिए नजदीकी चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र मोरवन एएनएम, CHO आशा और आईडीएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन की प्रतिनिधि विवेक जोशी का सहयोग रहा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर