चित्तौड़गढ़। श्री साँवलिया सेठ के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ एक दुकान के स्टाफ द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा हैं। मण्डफिया थानाधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को दुकान में श्रद्धालु के बैग रखने को लेकर दुकानदार और बाहर से आए श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी हो गई।


मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के साथ लट्ठ बरसाने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में श्रद्धालुओं के साथ दुकानदार किस तरह से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। थानाधिकारी ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर आ गई। इस सम्बंध दोनों पक्षों की ओर से कोई कानूनी कार्यवाही नही करने की लिखित रिपोर्ट दी है। मारपीट का पूरा घटनाक्रम मन्दिर परिसर से बाहर का बताया जा रहा हैं।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़