गंगरार। स्थानीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने मंगलवार को शादी स्थित नीमड़ी वाले सगस जी महाराज और नाकोड़ा धाम के दर्शन किए। क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की मंगलकामना की। इस दौरान उन्होंने तपस्वी धनराज शर्मा की चल रही 90 दिन की तपस्या के 45वें दिन उनका आशीर्वाद लिया।
मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के मंदिर परिसर में पहुंचने पर मंदिर परंपरा के अनुसार उनका ओपणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गंगरार के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, मंडल अध्यक्ष भोनीराम जाट, पहलाद जाट और भाजपा बूथ अध्यक्ष भंवर सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।


