Explore

Search

August 30, 2025 5:20 am

नया राजपुरा में गवरी का मंचन, कलाकारों ने बांधा समां

उदयपुर। कानोड़ के निकटवर्ती गांव नया राजपुरा में गुरुवार को मेवाड़ की प्रसिद्ध लोक नृत्य गवरी के मंचन के दौरान कलाकारों द्वारा लोगों को खूब गुदगुदाया। गवरी मंचन को देखने के लिए कई गांवो से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। दरअसल नया राजपुरा गांव के ग्रामीणों द्वारा मेवाड़ के प्रसिद्ध लोक नृत्य गवरी का मंचन करवाया गया। इस गवरी को देखने के लिए कानोड़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो से बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जमा रही। बिलोदा कि प्रसिद्ध गवरी के कलाकारों द्वारा खेतु, धारण, कालू कीर, चोर-पुलिस, हत्या डाड़मा, कान्हा-गुजरी, राजा-रानी, लाखा बंजारा, देवी अम्बा, चौथ माता, एवं विभिन्न प्रकार के किरदार निभाकर मनोरंजन किया। हास्य कलाकारों द्वारा जोकर बनकर लोगो को हंसी से लोटपोट कर दिया। गवरी कलाकारों द्वारा मेवाड़ की परंपरा के अनुसार थाली-मादल व ढोल पर जमकर नृत्य किया। शाम को माताजी की आराधना के बाद नृत्य का समापन हुआ। मेवाड़ का प्रसिद्ध लोक नृत्य अब अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है। इस लिए लोक नृत्य को देखने के लिए बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ रही है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर