Explore

Search

August 30, 2025 5:57 am

भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान एवं मध्य प्रदेश ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

डूंगला। अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के किसानों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक को प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के संरक्षक मांगीलाल मेघवाल ने बताया कि ज्ञापन में क्षेत्र के अफीम किसानों ने मांग करते हुए कहा कि अफीम नीति 25- 26 को पारदर्शी एवं किसान हितेषी बनाई जाए जिसमें सरकार द्वारा 1997- 98 से आज दिन तक के काटे गए अफीम पट्टे बहाल किया जाए एवं सरकार द्वारा किसानों पर थोपी गई जीपीएस पद्धति को समाप्त किया जाए एवं समस्त किसानों को परंपरागत अफीम खेती के पट्टे दिए जाएं एवं अफीम का सरकारी मूल्य बढ़ाया जाए एवं धारा 8/29 को बिल्कुल खत्म किया जाए एवं डोडा चूरा का उचित मूल्य देखकर किसानों से खरीदा जाए एवं सरकार द्वारा अफीम फैक्ट्री का निजीकरण बंद किया जाए। ज्ञापन में मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के सैकड़ो अफीम किसानों ने भाग लिया!

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर