Explore

Search

November 8, 2025 8:12 am

जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार रात आग लग गई जिससे बड़ा हादसा हो गया हैं। आग से झुलसने से 6 लोगों की मौत हो गई। एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड में आग लगने की घटना हुई हैं। हादसे के समय वार्ड में कई मरीज ईलाज के लिए भर्ती थे। जानकारी के अनुसार आग में झुलसने से 6 लोगों की मौत हो गई है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। ट्रामा सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने इन मौतों की पुष्टि की है। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया। काफी देर तक अस्पताल के बाहर सड़क पर मरीजों को रखना पड़ा। सूचना पर दमकल विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस अस्पताल प्रशासन और दमकलकर्मियों ने आईसीयू से 11 मरीजों को बाहर निकाला। चार से पांच मरीजों को बर्न इंजरी हुई हैं जिनकी हालत गंभीर है। अस्पताल स्टाफ के चार-पाँच लोग भी धुएं की वजह से बीमार हुए हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका लगातार बनी हुई है। इससे पहले अस्पताल प्रशासन ने आग में झुलस कर मरने वालों के नामों की सूची जारी की है। इनमें सीकर के पिंटू, आंधी के दिलीप, भरतपुर के श्रीनाथ, सांगानेर की रुक्मणी, खुश्मा और बहादुर शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार जिन मरीजों को बर्न इंजरी हुई है उनका इलाज किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी मरीजों को निकालने में सहयोग किया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने फोन पर घटना की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग संभवतः किसी विद्युत उपकरण में शॉर्ट सर्किट से लगी, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी सिस्टम की समीक्षा शुरू कर दी गई है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक बालमुकुंदाचार्य, एसएमएस अस्पताल मरीजों से मिलने पहुंचे। घटना की बात कांग्रेस विधायक रफीक खान भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। प्रशासन देर से जागा इस कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ा। एसएमएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की घटना के पीड़ितों के परिजनों सहित कई लोगों ने राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है। नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा कि घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया हैं।एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से 3 महिलाओं सहित 6 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। इस भीषण घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया है, हृदय अत्यंत व्यथित है। मेरी गहरी संवेदनाएँ दिवंगतों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में एवं शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। अभी जयपुर जिला कलेक्टर से घटना की पूरी जानकारी ली है और थोड़ी ही देर में SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुँच रहा हूं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर