Explore

Search

November 8, 2025 10:11 am

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सूरज माली प्रकरण पर कोई बयान नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण : जाड़ावत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ प्रवास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को लेकर कहा है कि कपासन के सूरज माली प्रकरण को लेकर पत्रकारों के पूछने के बाद भी जवाब नहीं देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में सूरज माली के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद उनके पार्टी के विधायक के खिलाफ एक पखवाड़े तक वहां की जनता ने धरना प्रदर्शन किया इस घटना में विद्यायक के परिजन की भूमिका को लेकर पूरा कपासन का सर्व समाज लामबद्ध था किंतु चित्तौड़गढ़ दौरे पर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया बजरी माफियाओं पर पूर्व में भी अजयराज के परिजनों ने आरोप लगाए थे उसने भी एक विधायक की भूमिका को लेकर मृत व्यक्ति के परिजनों ने आरोप लगाए गए थे दौरे के दौरान एवं पार्टी बैठक में बजरी खनन से जुड़े विधायक उनके अगल बगल में बैठे हु थे उसके बावजूद पत्रकारों के पूछने पर गोलमाल दूसरा जवाब देना कही ना कही जानकारी होने के बाद भी अपनो को ऐसे मामलों से बचाने का प्रयास सिद्ध होता है जबकि इस तरह के मुद्दे पर सीएम और सत्तासीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कि जवाबदेही बनती है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर