Explore

Search

November 11, 2025 1:54 pm

जिला अध्यक्ष चयन को लेकर कांग्रेस की बैठक 9 को होगी आयोजित

शाहपुरा। शाहपुरा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चयन को लेकर कांग्रेसजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक मनमोहन रिसोर्ट, कोटड़ी रोड, शाहपुरा (भीलवाड़ा) में रखी गई है।
इस बैठक में आईसीसी ऑब्जर्वर विकार रसूल वानी (पूर्व मंत्री, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जम्मू कश्मीर, सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं भीलवाड़ा प्रभारी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, बालूलाल भील और अनुपम शर्मा भी विशेष रूप से शामिल होंगे।
बैठक में ग्रामीण एवं नगर कांग्रेसजनों की उपस्थिति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसजन, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान जिला प्रभारी व्यक्तिगत रूप से एवं प्रतिनिधिमंडलों के माध्यम से शाहपुरा ब्लॉक और नगर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है।
नगर कांग्रेस कमेटी शाहपुरा भीलवाड़ा के अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल ने बताया कि सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन, पार्षदगण, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ, ब्लॉक एवं मंडल पदाधिकारी, युवा कांग्रेस और कांग्रेस से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को इस बैठक में ससम्मान आमंत्रित किया गया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर