राजसमंद। जिले में इस बार मानसून की मेहरबानी होने के बाद किसानों ने खेतों में बड़े पैमाने पर रबी की फसल की बुवाई की है। रबी की फसल तैयार होने के बाद जंगली जानवरों से अपनी फसल बचाने के लिए किसान अब प्राचीन जुगाड़ तकनीक बिजूका का उपयोग कर रहे हैं। खेतों में हर समय सुरक्षा नहीं करने के कारण किसान अब बड़े-बड़े कपड़े के बीजूका बनाकर फसल बचाने की कोशिश कर रहे हैं। कुमकुं म पूर्बिया अरुणा देवी ने बताया की कुंवारिया, जोधपुरा, फ़ियावड़ी, लालपुर सहित आसपास गांवो में सर्दी के मौसम में नीलगाय फसलों को नुकसान पहुंचा रही है। इससे परेशान किसानों ने नीलगायों को भगाने के लिए अपने खेतों में मानव रहित कपड़े का बिजूका बनाया है। जिससे नीलगाय को खेतों मे बीच मे ऐसा नजारा दिखेगा कि मानो खेत में कोई पहरा.दे रहा हो। नीलगाय एकाएक उस फसल में जाने से रुकेगी जिससे फसल का बचाव हो पाएगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़