बेगूं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के तहत ग्राम पंचायत माधोपुर एवं नंदवाई,अनोपपुरा में सोमवार को बहुविभागीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक त्वरित और प्रभावी रूप से पहुंचाना रहा। शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश के निर्देशन में किया गया। शिविर मे पेंशन प्रकरण,पत्थरगढ़ी प्रकरण,भूमि नामात्रण, बीपीएल परिवारों के लिए शौचालय प्रकरण, मिशन हरियालो राजस्थान के लिए 1100 पौधरोपण लक्ष्य,स्थानीय बिजली प्रकरण,मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, खाद्य सुरक्षा योजना मे लंबित प्रकरणों का निस्तारण,आधार कार्ड सीडिंग कार्य,ई-केवासी, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकरण का निस्तारण,पशुपालन विभाग द्वारा रोगी पशुओ को चिन्हित व टीकाकरण,विद्यालय भूमि का निस्तारण सहित अन्य प्रकारणों का निस्तारण सभी समस्त विभागों के अधिकारियो व कार्मिको द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेगूं ब्लॉक विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, नायब तहसीलदार विष्णु यादव,सहायक विकास अधिकारी बजरंग लाल कोली,पीईईओ राजेन्द्र कुमार जोशी एवं जन प्रतिनिधि भैरूलाल धाकड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

