बेगूं। बेगूं नगर के पुराने बस स्टैंड पर संचालित पीएम श्री महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल में मंगलवार को एसडीएमसी के सदस्यों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय की प्रधानाचार्य आशारानी बैरागी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने, अभिभावकों को प्रेरित करने, तथा प्रवेश व विकास शुल्क में संभावित वृद्धि जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में पौधारोपण करने एवं कमरा संख्या 15, 18, 19 व 20 में लोहे की खिड़कियां लगाए जाने के प्रस्ताव भी रखे गए।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि राजेश दुग्गड़, कुलदीप सिंह राव, मदनलाल टेलर, नंदलाल रैगर, भूपेंद्र व्यास, ललित सिंह चुंडावत, बनवारी नौशालिया, संतोष गर्ग, पूनम पुनिया, मंजू व्यास, हसीना मंसूरी, रामलाल पाराशर, राजकुमार रैबारी सहित विद्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

