Explore

Search

August 30, 2025 9:58 am

लघु उद्योग भारती महिला इकाई के दो दिवसीय स्वयंसिद्धा मेला का शुभारम्भ

भीलवाड़ा। लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा दो दिवसीय स्वयंसिद्धा मेला 2025 का शुभारम्भ जिला कलेक्टर जसमीत सिंह औऱ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने किया। इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं उत्थान के लिए प्रायोजित स्वयंसिद्धा मेला महिलाओं को अपने उत्पाद एवं आत्मनिर्भर होने के लिए एक प्लेटफार्म है। राजस्थान में अब तक 70 से अधिक मेले लगाए जा चुके हैं। उन मेलों से महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता पर क्या प्रभाव पड़ा है उससे रूबरू कर पाएंगे। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि मेरा महिलाओं को यहीं सन्देश हैं कि आत्मनिर्भर बने औऱ आर्थिक रूप से सशक्त बनें और घर की इकोनॉमी को आगे बढ़ाएं। इससे देश का विकास होता हैं। और इतना ही नहीं महिला आत्मनिर्भर होती। महिला इकाई अध्यक्ष पल्लवी लढ़ा ने बताया कि मेले में भीलवाड़ा के अलावा जोधपुर, जयपुर, ब्यावर, अलवर, कोटा, राजसमंद, किशनगढ़ से हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, साड़ी, कुर्ती, होम डेकोर, हैंडलूम, राखी, पोशाक, गिफ्ट आइटम, गृह निर्मित चॉकलेट सहित 25 से अधिक जीवन उपयोगी आइटम की 70 स्टाल लगाई गई है। इसके अलावा बच्चों एवं बड़ों के लिए स्वादिष्ट फूड स्टॉल है। अध्यक्षा लढा ने बताया कि लघु उद्योग भारती महिला इकाई भीलवाड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्वयसिद्धा मेले में महिला शक्ति के प्रयासों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर